LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
जनपद खीरी की बड़ी कार्रवाई – उचौलिया पुलिस ने वांछित 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
खीरी। दिनांक 17 जुलाई 2025 को थाना उचौलिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत थाना उचौलिया पुलिस टीम ने तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी मुकदमा अपराध संख्या 170/2025 धारा 80(2)/85 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित थे, जिसकी विवेचना स्वयं क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी द्वारा की जा रही थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं –
1. श्याम सिंह पुत्र स्वर्गीय बाबूराम यादव (उम्र करीब 59 वर्ष), निवासी ग्राम खड़सरा थाना उचौलिया, जिला खीरी
2. मुनेन्द्र यादव पुत्र श्याम सिंह (उम्र करीब 26 वर्ष), निवासी ग्राम खड़सरा थाना उचौलिया, जिला खीरी
3. गुड्डी उर्फ रामदेवी पत्नी श्याम सिंह (उम्र करीब 58 वर्ष), निवासी ग्राम महमदपुर थाना उचौलिया, जिला खीरी
पुलिस टीम में शामिल रहे अधिकारी –
प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह
उप निरीक्षक रामलाल सोनकर
हेड कांस्टेबल सुनील तिवारी
हेड कांस्टेबल सुशील कुमार
महिला कांस्टेबल सौरभ कुमारी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक खीरी ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की है।