ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान

जल भराव समाधान को लेकर शिष्टमंडल की अहम बैठक

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

भिवाड़ी। आज सर्व समाज महापंचायत भिवाड़ी का एक प्रतिनिधिमंडल डशबी के सीईओ श्री अतुल प्रकाश और नगर परिषद कमिश्नर श्री मुकेश कुमार से औपचारिक भेंट कर जल भराव की समस्या के तात्कालिक और स्थायी समाधान को लेकर विस्तार से चर्चा की।

शिष्टमंडल ने भिवाड़ी क्षेत्र में तीन प्रकार के जल प्रबंधन पर फोकस करते हुए कई सुझाव प्रस्तुत किए।

1. बरसात का पानी – प्रतिनिधियों ने बताया कि भिवाड़ी में औसतन 120 एमएलडी वर्षा जल गिरता है, जिसका उचित उपयोग जरूरी है। इसके लिए पहाड़ी क्षेत्र के पास चेक डैम, ग्रामीण जोहड़ और कृत्रिम झीलों में पानी को एकत्र कर भविष्य में जल संकट से बचा जा सकता है।

2. सीवेज जल – नगर परिषद कमिश्नर श्री मुकेश कुमार ने जानकारी दी कि दिसंबर तक 5 एमएलडी पानी को ट्रीट करने की क्षमता विकसित कर ली जाएगी। एसटीपी (STP) को पूरी तरह ऑपरेट करने के बाद जल्द से जल्द सीवेज कनेक्शन दिए जाएंगे। साथ ही सीवेज और कैमिकल जल के मिश्रण को रोकने पर भी सहमति बनी।

3. औद्योगिक अपशिष्ट जल – सीईओ श्री अतुल प्रकाश ने स्पष्ट किया कि औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले पानी को बिना ट्रीट किए कहीं नहीं बहने दिया जाएगा। आने वाले समय में 34 एमएलडी तक पानी का शुद्धिकरण किया जाएगा और अलग-अलग स्थानों पर सीईटीपी (CETP) बनाए जाएंगे। यह कार्य एक वर्ष के भीतर पूरा करने का लक्ष्य है।

सीईओ ने आश्वस्त किया कि अवैध रैम्प और टी-पॉइंट्स पर किसी भी प्रकार का कैमिकल जल नहीं मिलने दिया जाएगा। इसके अलावा भिवाड़ी के नालों का चौड़ीकरण और इंटर-कनेक्शन का कार्य भी शीघ्र शुरू होगा।

राजस्थान व हरियाणा प्रशासन मिलकर खाली सरकारी जमीन पर जल एकत्रीकरण के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। शिष्टमंडल ने तय किया है कि शीघ्र ही उच्च अधिकारियों से भी भेंट कर समस्याओं का स्थायी समाधान खोजने के लिए सुझाव देगा।

आज के प्रतिनिधिमंडल में श्री अमर भगत, डॉ. रूप सिंह, पूर्व सभापति श्री संदीप दायमा, डॉ. राजेंद्र सिंह, श्री सतपाल दायमा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष पूनम यादव, सचिव प्रवीण दायमा और पार्षद सूबे सिंह शामिल रहे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button