LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत छह अपराधियों को मिली सजा

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
लखीमपुर खीरी | 17 जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनपद लखीमपुर खीरी पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत विभिन्न गंभीर अपराधों में शामिल छह अभियुक्तों को माननीय न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई है।
सजा का विवरण इस प्रकार है:
➡️ 1. हत्या के प्रयास में 4 साल 8 माह की सजा:
थाना खीरी क्षेत्र के आरोपी आशाराम पुत्र वंशीलाल को वर्ष 2008 में हत्या का प्रयास करने के मामले में दोषी करार देते हुए एएसजे/एफटीसी कोर्ट ने 4 वर्ष 8 माह सश्रम कारावास व ₹200 जुर्माना की सजा सुनाई है।
➡️ 2. चोरी के मामले में सजा:
थाना ईसानगर के मोहन पुत्र रंगीलाल को वर्ष 2008 की चोरी की घटना में जेल में बिताई गई अवधि की सजा के साथ ₹1000 का अर्थदंड लगाया गया।
➡️ 3. मारपीट व धमकी देने के मामले में 4 अभियुक्तों को सजा:
थाना फरधान के रामचन्द्र, प्रदीप, रामू उर्फ रामकिशोर व संदीप को वर्ष 2003 में मारपीट और धमकी के मामले में एससी/एसटी कोर्ट ने 6-6 माह कारावास की सजा सुनाई है।
➡️ 4. दंगा व मारपीट मामले में 7 अभियुक्त दोषी:
इसी थाना फरधान क्षेत्र के रामाधार, कौशल किशोर, हेतराम, रामासरे, जगतपाल, विजय और रामनाथ को दंगा करने और मारपीट के मामले में 6-6 माह की सजा सुनाई गई है।
➡️ 5. अवैध शस्त्र रखने पर सजा:
थाना नीमगांव क्षेत्र के प्रमोद सिंह उर्फ चुन्ना को वर्ष 2002 में अवैध असलहे के साथ पकड़े जाने के मामले में जेल में बिताए गए समय की सजा और ₹2000 जुर्माने की सजा सुनाई गई है।
➡️ 6. महिला आरोपी को भी सजा:
थाना कोतवाली सदर क्षेत्र की आशा देवी को वर्ष 2001 में मारपीट और धमकी देने के मामले में दोषी करार देते हुए जेल में बिताई गई अवधि की सजा और ₹2500 का जुर्माना लगाया गया है।
खीरी पुलिस ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ इस प्रकार की सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ताकि अपराधियों में भय और आमजन में कानून के प्रति विश्वास बना रहे।

Subscribe to my channel


