खैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
सहकार एंव रोजगार उत्सव का हुआ आयोजन
कार्यक्रम के दौरान 35 नवनियुक्त कार्मिकों को दिए नियुक्ति पत्र

जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट (खैरथल-तिजारा)
खैरथल -तिजारा, 17 जुलाई। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष- 2025, सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एंव मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गरिमामय उपस्थित में दादिया, वाटिका जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से प्रसारण जिला सचिवालय खैरथल तिजारा के सभागार में किया गया।
*राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से हुआ सीधा प्रसारण*
इस अवसर पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष- 2025, सहकार एवं रोजगार उत्सव में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 8000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी की नियुक्ति पत्रों का वितरण किया साथ ही अन्न भण्डारण योजना के तहत निर्मित 24 गोदामों का लोकार्पण, श्री अन्न के प्रोत्साहन हेतु संचालित 64 मिलेट्स आउटलेट्स का लोकार्पण, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को ₹ 12 करोड़ का ऋण वितरण, दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को 2346 माइक्रो एटीएम का वितरण, श्वेत क्रांति 2.0 पीडीसीएस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफार्म की लॉन्चिंग, थानों, सशस्त्र बलों, टूप कैरीअर तथा प्रशिक्षण हेतु 100 नए पुलिस वाहनों का फ्लैग ऑफ़ किया।
*जिला कलेक्टर द्वारा जिले में 35 नवनियुक्त कार्मिकों को दिए गए नियुक्ति पत्र*
इस दौरान आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने जिले में नवनियुक्त 35 कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। नव नियुक्त कार्मिकों में मेडिकल विभाग के 6 मेडिकल ऑफिसर, 6 फार्मासिस्ट, 4 नर्सिंग ऑफिसर एवं सूचना आयोग प्रौद्योगिकी विभाग के 4 प्रोग्रामर, शिक्षा विभाग के 4 लेवल 1 टीचर, संस्कृत शिक्षा विभाग का 1 लेक्चरर, नगर निकाय के 1 रेवेन्यू ऑफिसर, आयुर्वेद विभाग के 9 नर्स एवं कंपाउंड सहित कुल 35 नवनियुक्त कार्मिकों को वेलकम किट का वितरण भी किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, सभापति नगर परिषद हरिश रोघा, उपसभापति वरुण डाटा, टिल्लू किसान नेता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, आमजन एवं लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालक अभिषेक कौशिक द्वारा किया गया।