भिवाड़ी में रेस्टोरेंट मालिक से रंगदारी मांगने वाले आरोपी विनोद कारिया को गिरफ्तार कर बाजार में घुमाया

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
भिवाड़ी
आज दिनांक 14-3-23 भिवाड़ी में रेस्टोरेंट मालिक से रंगदारी मांगने वाले आरोपी विनोद कारिया को गिरफ्तार कर बाजार में घुमाया हिस्ट्रीसीटर बदमाश विनोद करिया का बाजार मे जुलुस निकला इधर भिवाड़ी पुलिस ने कहा कि किसी भी बदमाश किसी भी तरह की कोई रंगदारी या फिरौती मांगी तो उसका भी हाल इसी तरह किया जाएगा
श्री खेमचंद पुत्र श्री गोरी शंकर जाति सैनी सोहना रोड धारूहेड़ा थाना सेक्टर 6 जिला रेवाड़ी हरियाणा ने दर्ज कराया कि कल रात्रि करीब 12:00 बजे विनोद नंगलिया ने अपने साथियों के साथ मेरी दूकान पर आया आ तुझे हफ्ता देना पड़ेगा मैंने हप्ता देने से मना किया तो मुझे धमकी देकर चला गया की तेरे सफेद कपड़े को लाल कर दिया जाएगा इस पर भिवाड़ी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई इस पर भिवाड़ी पुलिस हरकत में आई आरोपी को गिरफ्तार कर बाजार में जुलूस निकाला