
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
नारनौल 13 मार्च। केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, महेंद्रगढ़ के मनोविज्ञान विभाग द्वारा ज़िला प्रशासन महेन्द्रगढ के सहयोग से चौथी इंटरनेशनल कॉन्फ़्रेंस का आयोजन एशिया पैसिफ़िक स्कूल साइकोलॉजी एसोसिएशन (एपीएसपीए) व इंडियन स्कूल साइकोलॉजी एसोसिएशन ( आई एन एस पी ए ) द्वारा 15 व 16 मार्च, 2023 को किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का विषय “सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (एसडीजी) विद स्पेशल रेफ़्रेंस टू स्कूल साइकोलॉजी इन एशिया-पैसिफ़िक रिजयन” है।
कांफ्रेंस का उद्घाटन सैंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा के प्रांगण में उप कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार द्वारा प्रोफ़ेसर टी. मंगलेश्वरन, प्रोफ़ेसर पंच रामलिंगम, प्रोफ़ेसर सुषमा यादव, प्रोफ़ेसर सुनील कुमार और प्रोफ़ेसर के रामचंद्रन की गरिमामयी उपस्थिति में किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रो. गिरीश्वर मिश्र पूर्व कुलपति, अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र होंगे एवं प्रो. टी. मंगलेश्वरन और प्रो. पंच रामलिंगम के सारगर्भित संभाषण होंगे। कार्यक्रम में 15 अन्तर्राष्ट्रीय डेलिगेट, भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 50 डेलिगेट, हरियाणा के विश्वविद्यालयों व कालेजों से लगभग 250 मनोविज्ञानी भाग लेंगे।
इसके साथ-साथ दिनांक 15 मार्च 2023 को ज़िला प्रशासन के सौजन्य से लघु सचिवालय के सभागार भवन, नारनौल में “टीचर्स ट्रेनिंग एंड चिल्ड्रन असेम्बली” आयोजित की जाएगी जिसमें ज़िला महेन्द्रगढ के लगभग 300 स्कूली टीचर्स व नवीं से बारहवीं कक्षा के लगभग 500 विद्यार्थी भाग लेंगे। साथ ही 50 स्वयंसेवक रेडक्रास व टीम “मिशन महेन्द्रगढ : अपना जल” से व्यवस्था बनाने व मनोविज्ञान गोष्ठी का लाभ उठाने के लिए सम्मिलित होंगे। इससे पहले जिला स्तर पर जिला प्रशासन के सहयोग से मनोविज्ञान विभाग द्वारा शैक्षणिक तनाव और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित एक सर्वेक्षण किया गया था जिसकी विस्तृत रिपोर्ट जिला कोआर्डिनेटर एवं एसोशिएट प्रोफ़ेसर मनोविज्ञान, डा. ज्योति आभीर द्वारा प्रस्तुत की जाएगी और उस पर विचार विमर्श किया जाएगा।
टीचर्स ट्रेनिंग एवं चिल्ड्रन असेम्बली का शुभारम्भ ज़िला उपायुक्त डा. जय कृष्ण आभीर, आईएएस द्वारा सभागार भवन नारनौल में किया जाएगा। इस अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में जिला के अध्यापकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के लिए मनोविज्ञान सम्बन्धी ज्ञानवर्धक संभाषण होगा जिसमें डा. प्रिया दास, प्रो. किरण देवेंद्र, प्रो. एन.के. सक्सेना, डा. स्नेहा बंसल, डा. रीना राजपूत, श्री कौशल गोयल, डा. के. जाफर अली, डा. सूरज मल आदि की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इसके अलावा ज़िला प्रशासन की ओर से एडीसी वैशाली सिंह, आईएएस स्वच्छ भारत मिशन पर, डीईओ सुनील दत्त सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के परिप्रेक्ष्य में शिक्षा विषय पर तथा रेडक्रास नारनौल की ओर से भी विचार रखे जाएंगे।
उपायुक्त डा. जय कृष्ण आभीर ने आगे बताया कि श्री विक्रांत भूषण, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक महेन्द्रगढ, हर्षित कुमार, आईएएस, एसडीएम महेन्द्रगढ, मनोज कुमार, एसडीएम नारनौल तथा सिटी मजिस्ट्रेट डा. मंगल सेन विभिन्न विभागों व अधिकारियों से सतर्क तालमेल करते हुए पूरी प्रशासनिक व क़ानून व्यवस्था सँभालेंगे।