देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानस्वास्थ्य

विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित

विश्व जनसंख्या दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वालो को किया सम्मानित

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा, 11 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस का जिला स्तरीय समारोह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

इस दौरान परिवार कल्याण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया। योग्य दम्पत्तियों से संपर्क कर सीमित परिवार और स्थाई व अस्थाई परिवार कल्याण साधनों की जानकारी देने के लिए जिले भर में शुरू हुआ पहला चरण 10 जुलाई को संपन्न हुआ। जिले में परिवार कल्याण क्षेत्र में जिले एवं खण्ड में नसबंदी, अंतरा, एवं पीपीआईयुसीडी में श्रेष्ठ कार्य करने वाली चिकित्सा संस्थान, ग्राम पंचायत, आशा सहयोगिनियो एवं एएनएम को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। जिले में परिवार कल्याण में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली सीएचसी गिड़ा एवं पीएचसी कानोड़ को पुरस्कृत किया गया।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संदीप कुमार देवात ने बताया कि राज्य स्तर से पंचायत समिति गिड़ा, ग्राम पंचायत वरिया वरेचा, धारणा व धनवा को परिवार कल्याण सेवाएं में उत्कृष्ट कार्य के लिए चयन किया गया है। जिसके लिए सभी एएनएम, आशा व चिकित्सा अधिकारी प्रभारी बधाई के पात्र हैं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि आमजन को जागरूक करने के लिए पहला चरण 27 जून से 10 जुलाई चला और अब दूसरा चरण 11 से 24 जुलाई तक चलेगा। पहले चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर दस्तक दी और योग्य दंपतियों को सीमित परिवार रखने के लाभ सहित विवाह की सही आयु, विवाह पश्चात कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा, पहले एवं दूसरे बच्चें में कम से कम तीन साल का अंतर, प्रसवोत्तर परिवार कल्याण सेवाएं, पुरूषों की परिवार नियोजन में सहभागिता, गर्भपात पश्चात परिवार कल्याण सेवाओं और अंतरा इंजेक्शन के बारें में संपूर्ण जानकारी देकर उन्हें इन सेवाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया।

उक्त सम्मान समारोह में डीपीएम विजय सिंह, बीएनओ पूरणदास वैष्णव, डॉ. रौनक जैन चिकित्सा अधिकारी, दिनेश कुमार आईपास फाउंडेशन जयपुर व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button