भाईचारा एकता मंच की महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह कैंटीन शुरू,जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने किया शुभारंभ
Self-help group canteen run by women of Bhaichara Ekta Manch started, inaugurated by Chief Medical Superintendent in District Hospital

ब्यूरो रिपोर्ट… संध्या सिंह
रुद्रपुर…भाईचारा एकता मंच द्वारा संचालित गुरुनानक स्वयं सहायता समूह द्वारा जिला चिकित्सालय में कैंटीन का शुभारंभ आज विधिवत रूप से कर दिया गया कैंटीन का शुभारंभ जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजेश सिन्हा, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष राजीव चावला एवं भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया इस अवसर पर कैंटीन संचालक वह स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया ।इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ सिन्हा ने कहा की जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के तीमारदारों के लिए स्वच्छ साफ उत्तम भोजन के साथ साथ नाश्ते की व्यवस्था भी की गई है उचित दामों पर सभी को सुबह 8:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक समस्त प्रकार के स्वच्छ स्वादिष्ट खाने की व्यवस्था कैंटीन में उपलब्ध रहेगी इस मौके पर जिला चिकित्सालय के मैनेजर अजयवीर सिंह चिकित्सालय का समस्त स्टाफ भाईचारा एकता मंच की सदस्य एवं कैंटीन की संचालक सीता कौर, मुन्नी देवी, गीता सिंह, शीला चौधरी, मीना देवी आदि मौजूद रहे।