जयपुरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

राजस्थान में भी खड़ा होगा संस्थान भारतरत्न नंदा का सदाचार मिशन

*गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन चेयरमैन अरुण की घोषणा*

जयपुर से डॉ राम दयाल भाटी

 

जयपुर – देश में आजादी के बाद सदाचार का सूर्य चमकाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न नंदा का सदाचार मिशन राजस्थान में भी गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन नई दिल्ली सदाचार मिशन खड़ा करेगा । स्वैच्छिक योजना के तहत गौधन संरक्षण योजना के तहत गाय गोबर से उत्पाद रोजगार उद्यमी से लाखों की आय पैदा करने वाले योजनाएं जिलों में चयनित की जाएंगी।

  फाउंडेशन की नेशनल कार्यसमिति के चेयरमैन एवं भारतरत्न नंदा जी के परम शिष्य श्री कृष्णराज अरुण ने यह जानकारी ने खास भेंट में दी। उन्होंने बताया की नंदा जी की 127जयंती अलवर कुरुक्षेत्र दिल्ली सहित पूरे देश ने मनाकर आदर्श नेता को श्रद्धांजलि दी है। हम चाहते हैं राजस्थान में नंदा जी की आदर्श नीतियां लागू की जाएं जिससे श्रमिकों उद्यमियों और अध्यात्म जगत को लाभ पहुंचे।

श्री अरुण के अनुसार प्रदेश में राजस्थान से नंदा जी के पुराने अनुयाई फाउंडेशन के संगठन मामलों के सचिव राजेश जोशी अलवर नाडेप खाद का आदर्श मॉडल गौ धन योजना से कृषकों बागवानी नर्सरी के लिए देंगे।

 युवाओं के लिए सस्ती रसोई जनकल्याण केंद्र के माध्यम से रोजगार उद्यमी पैदा किए जाएंगे।यह कार्यक्रम उद्यमी विकास योजना जनकल्याण केंद्र द्वारा गांधी जयंती में जयपुर में आयोजित अवार्ड कार्यक्रम में घोषित व संचालित की जाएगी। राजस्थान से वरिष्ठ पत्रकार फिल्मकार निर्माता निदेशक अवार्ड के बाद खास जिम्मेदारी से जुड़ेंगे।

Oplus_131072

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button