उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
मोहर्रम पर खीरी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, एसपी संकल्प शर्मा ने किया फ्लैग मार्च

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
लखीमपुर खीरी, 06 जुलाई 2025 –
मोहर्रम पर्व के अवसर पर जनपद खीरी में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए। जिले में हर कोने पर पुलिस बल तैनात किया गया ताकि त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके।
पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा ने स्वयं भारी पुलिस बल के साथ विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और फ्लैग मार्च कर आम जनता को सुरक्षा का संदेश दिया। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह या शांति भंग करने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और जरूरत पड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाए।
एसपी शर्मा ने कहा कि जिले में अमन-चैन बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है और सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से भी संवाद स्थापित कर उन्हें सहयोग की अपील की।
प्रशासन की सक्रियता और पुलिस की सतर्कता के चलते मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक मनाया गया।