अलवरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा

तिजारा में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का शिक्षकों ने किया सम्मान, शिक्षा व्यवस्था सुधारने पर दिया जोर

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

तिजारा, अलवर |

राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) उपशाखा तिजारा के तत्वाधान में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तिजारा में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार मेघ का माला, साफा और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। साथ ही दोनों अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों का भी शिक्षकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विनोद कुमार माजरा ने कहा कि तिजारा ब्लॉक में शिक्षा को नई दिशा देने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे शिक्षकों की लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान करें।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश मेघ ने अपने उद्बोधन में संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तिजारा के शिक्षा विभाग को और बेहतर बनाने के लिए नई योजनाएं बनाई जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि भामाशाहों, औद्योगिक इकाइयों और जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेकर शिक्षा को एक नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही शिक्षकों की लंबित पत्रावलियों को प्राथमिकता देकर जल्द निस्तारित किया जाएगा।

अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश यादव ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए नामांकन बढ़ाने, वृक्षारोपण और विभागीय कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर कार्यक्रम में श्याम सिंह जाटव, गिर्राज केला (जिला संरक्षक), प्रधानाचार्य लाल सिंह पालीवाल, राम सिंह गोतोली, शेर सिंह केला, हरीराम मीणा (जिला महामंत्री), रघुवीर (ब्लॉक अध्यक्ष), ग्यारसीराम मीणा (ब्लॉक महामंत्री), गौरी शंकर (ब्लॉक उपाध्यक्ष), राहुल केला (कोषाध्यक्ष), खेमचंद चौहान, रणजीत सिंह, रामनिवास, विक्रम मीणा, महेंद्र सिंह, सुभाष, तेजराम यादव, राधेश्याम मीना, शैलेंद्र सैनी, विष्णु जोशी, सुरेंद्र योगी, सुब्बाराम, राजेश कुमार, हंसराज, कल्लाराम, लाल सिंह, जयसिंह सैन, मनोज कुमार, सुरेश कुमार, जीतेश मीना, वेदप्रकाश सहित सैंकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार और पारदर्शिता लाने की दिशा में प्रशासन से अपेक्षा जताई।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button