अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सोनभद्र
दबंगों ने आदिवासियों की बोई फसल को ट्रैक्टर से रौंदा,मना किया तो जान मारने की दी धमकी
आदिवासियों ने तहसील के समक्ष विरोध-प्रदर्शन कर संपूर्ण समाधान दिवस में सीओ सदर को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई - सीओ सदर ने मामले की जांच करवाने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का दिया आश्वासन - रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मड़कुड़ी गांव का मामला

ब्यूरो चीफ राम सुदीन सोनभद्र
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मड़कुड़ी में दबंगों ने आदिवासियों की बोई फसल को ट्रैक्टर से जुताई कर रौंद दिया। मना करने पर गाली देते हुए जान मारने की धमकी दी। पुलिस द्वारा कोई कर्रवाई न किए जाने पर आदिवासियों ने शनिवार को रॉबर्ट्सगंज तहसील पर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का शिकायती पत्र संपूर्ण समाधान दिवस में सीओ सदर को सौंप गुहार लगाई। सीओ ने मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया।
दिए प्रार्थना पत्र में आदिवासियों रामकुमार, छोटेलाल, कलवंती, बुद्धू, केशरी, सुरसती, निर्मला आदि ने अवगत कराया है कि वे अनुसूचित जनजाति गौंड़ विरादरी के हैं। 4 जून 2025 को सुबह 10 बजे दबंगों शिवमूरत, अमरनाथ, अमृतलाल व जमुनी एकराय होकर उनकी पुश्तैनी जमीन जिसमें अरहर, मक्का की फ़सल बोई गई थी को ट्रेक्टर से जुताई कर फसल को रौंद दिया। जब मना किया गया तो गंदी गंदी गालियां देते हुए जान मारने की धमकी देने लगे। जब चौकी पुलिस को शिकायती पत्र देने की बात कही गई तो कहा कि दिवान जी के कहने पर हमलोग खेत जोते हैं। इतना ही नहीं कुछ दिन पूर्व अपने रिश्तेदार तेजबली निवासी लौका खाड़ी कचनरवा, थाना कोन, जिला सोनभद्र के साथ साजिश करके सहखातेदार पारसनाथ से छल कपट, धोखाधड़ी, कूटरचना कर अपूर्णनीय क्षति करने का कार्य किया गया है। 10 रूपये के स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर बनवा कर 4 विस्वा जमीन के बदले सभी आदिवासियों की 5 बीघा जमीन हड़पने की फिराक में हैं। सीओ ने मामले की जांच करवाने एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।