जनपद खीरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना फरधान पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना फरधान के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
आज दिनांक 04 जुलाई 2025 को थाना फरधान पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 209/2025 धारा 69/351(3) बीएनएस में वांछित अभियुक्त सुधीर कुमार यादव पुत्र नन्दू यादव को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त जनपद सीतापुर के थाना हरगांव क्षेत्र के ग्राम मल्लापुर चन्दरा का निवासी है। पुलिस ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई करते हुए संबंधित न्यायालय में पेश कर दिया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
उपनिरीक्षक वेदपाल सिंह
कांस्टेबल लाल बहादुर
कांस्टेबल सतपाल सिंह
खीरी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।