ब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशविदिशा
आगामी त्योहारों को देखते हुए विदिशा पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

*दिनांक: 03 जुलाई 2025*
*जिला: विदिशा*
*संवाददाता मनोज धाकड़*
*आगामी त्योहारों को देखते हुए विदिशा पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम*
विदिशा पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में आगामी त्योहारों के मद्देनज़र शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना कोतवाली क्षेत्र में भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया।
*🚩फ्लैग मार्च का रूट:*
थाना कोतवाली परिसर से प्रारंभ होकर —
तिलक चौक → बड़ा बाजार → झूलन पीर → बजरिया → बेस दरवाजा → वीजा मंडल → बक्सरिया → इमामबाड़ा → चोपड़ा किला अंदर → पेढ़ी चौराहा → गुलाब वाटिका → नीमताल पर फ्लैग मार्च का समापन हुआ।
*फ्लैग मार्च के उद्देश्य:*
👉नागरिकों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना
👉अफवाहों, विवादों और अप्रिय घटनाओं की रोकथाम
👉संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की प्रभावी उपस्थिति सुनिश्चित करना
*👮♂️फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारी व बल:*
👉अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे
👉नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह
👉थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद राज
👉थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक विमलेश राय
👉महिला थाना प्रभारी उर्मिला यादव
👉यातायात प्रभारी श्री आशीष राय
इसके साथ ही थाना कोतवाली, सिविल लाइन, यातायात, महिला थाना एवं पुलिस लाइन समेत पुलिस अधीक्षक कार्यालय का बल भी सम्मिलित रहा।