खैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
मुख्यमंत्री यात्रा को लेकर जिला कलेक्टर ने किया स्थल का निरीक्षण, जिला कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
खैरथल-तिजारा, 2 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की तिजारा में 4 जुलाई को आयोजित होने वाली यात्रा को लेकर जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली साथ ही प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री शर्मा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत असलीमपुर ग्राम पंचायत बिरामपुर तिजारा में आयोजित शिविर का अवलोकन कर आमजन को संबोधित करेंगे।
बैठक में जिला कलेक्टर ने हेलीपैड निर्माण, सभा स्थल पर डोम लगाने, विद्युत व जल आपूर्ति की व्यवस्थाओं के साथ-साथ विभिन्न विभागों की ओर से लगाए जाने वाले स्टॉल्स की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संभल पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे जनकल्याण शिविरों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने इन शिविरों की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री की यात्रा को सफल एवं सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक के उपरांत जिला कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का मौका निरीक्षण भी किया। उन्होंने स्थल पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुऎ समुचित व्यवस्था समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक खैरथल मनीष कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी सुमित्रा मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू, डिप्टी एसपी शिवराज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।