खैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
4 जुलाई को तिजारा के असलीमपुर गांव में अंत्योदय शिविर का मुख्यमंत्री करेंगे निरीक्षण

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
खैरथल तिजारा जिले के तिजारा में 4 जुलाई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ग्राम असलीमपुर का दौरा करेंगे। तिजारा उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री असलीमपुर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में चल रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर का निरीक्षण करेंगे, तथा इसके बाद में जनसभा को संबोधित करेंगे। तिजारा विधायक महंत बाबा बालक नाथ योगी एवं तिजारा उपखंड कार्यालय के समस्त अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर उतरने की जगह का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बुधवार को किशनगढ़ बास के पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने भी अपनी टीम के साथ अंत्योदय शिविर स्थल एवं सभा स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
विधायक बाबा बालक नाथ ने भी मंगलवार और बुधवार को शिविर और सभा स्थल का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए साथ ही तिजारा विधायक महंत बाबा बालक नाथ योगी ने विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं, साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुटाने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश प्रदान किए हैं। इस मौके पर उनके साथ पंचायत समिति प्रधान जे पी यादव, सरपंच पृथ्वी सिंह यादव, उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा, डीएसपी शिवराज सिंह, कोतवाल महेंद्र सिंह तथा पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।