
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
रोटरी क्लब बालोतरा ने नये वर्ष के प्रथम दिन को एक पुण्य कार्य के रूप में मनाते हुए, “गौ माता वंदन” कार्यक्रम के अंतर्गत गुड़ एवं हरे चारे का वितरण किया। यह आयोजन श्री गौशाला, बालोतरा में अध्यक्ष सीए पवन गर्ग के नेतृत्व में श्री गौशाला, वृंदावन बगेची के पास में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में रोटेरियन सदस्य उपस्थित रहे।
गौ माता के सान्निध्य में आयोजित इस सेवा कार्य में लापसी (गुड़ और दलिया मिश्रित पौष्टिक भोजन) तथा हरी घास की विशेष व्यवस्था की गई थी।
इस सेवा भावना से ओत-प्रोत आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सह प्रांतपाल लीलेश बालार जी ने इसे रोटरी क्लब बालोतरा द्वारा सत्र 2025-26 के पहले दिन का अत्यंत प्रेरणादायक आरंभ बताया।
पूर्व सहायक गवर्नर ओमप्रकाश बांठिया जी ने इस अवसर पर “मानव जीवन में गौ सेवा के आध्यात्मिक और सामाजिक महत्व” को बड़े ही सरल और सारगर्भित शब्दों में समझाया।
इस आयोजन की सफलता पर क्लब अध्यक्ष श्री पवन गर्ग ने सभी साथियों का स्वागत एवं सचिव श्री हितेन्द्र छाजेड़ ने सभी रोटेरियन सदस्यों को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया ।