LIVE TVदेशधर्मराज्यव्यापारशिक्षा

गाँव रात्ता मे नामधारी सीड्स ने किया किसान का सम्मान

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट 

 

अटेली मण्डी 10/03/2023

 

आज गाँव रात्ता मे नामधारी सीड्स की ओर से किसान सतीश कुमार को दूध का ड्रम देकर सम्मानित किया। कंपनी के Dr. बूटा सिंह ने बताया कि नामधारी कंपनी सब्जियों में काफी विख्यात है। दो साल पहले किसानों की फसलों में पैदावार को लेकर कंपनी में बैठक हुई जिसमें सरसों की फसल के लिए कंपनी ने NS-9288 नामक सीड तैयार किया ।आगे उन्होंने किसानों को बताया कि पिछले साल हरियाणा में 500 थैली सीड की लगाई थी जिसमें सरसों की पैदावार 14 क्विंटल प्रति एकड़ थी और सरसों मे तेल की मात्रा 40 से 42 % है।

Dr.संदीप शर्मा ने बताया कि जल्द ही बाजरे का सीड नामधारी-9 के नाम से किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा और इस वर्ष महेन्द्रगढ जिले मे सरसों के 1125 एकड में सरसों की बिजाई करवाई गई है। उन्होंने बताया कि NS-9288 सीड में अन्य सरसों की अपेक्षा पाले की सम्भावना शून्य के बराबर होती है

DR. राहुल ने किसान सतीश कुमार के खेत में लगी सरसों देखने आये सभी किसानों को जलपान करवाया। सतीश कुमार ने सम्मान का सारा श्रेय राजकुमार प्रधान (जय श्री राम चैरिटेबल ट्रस्ट) को देते हुए कहा कि राजकुमार प्रधान ने मुझे ये सीड बीजाई के लिए दिया था मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। इस कार्यक्रम में हरीसिंह , दीपचन्द , पप्पू , हरीकिशन , बल्लू , दिपक पँच , विक्रम शर्मा , सुनील शर्मा , दयाराम , ओमबीर , अजय , अनुप , सतीया , हनुमान , अजय कुमार , देसराज शर्मा,मिँटू आदि अनेक किसानो ने भाग लिया व नामधारी 9288 सरसों बीज की फसल को खेत में देख प्रंशसा की

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button