LIVE TVअपराधअलवरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
बर्डोद में हुई नकबजनी में पारदी गैंग के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
बहरोड़। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बर्डोद में हुई नकबजनी में पारदी गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 26-27 मई की रात्रि को बर्डोद कस्बे में यशवन्त पुत्र जोजाराम सैनी के मकान के पीछे खेत की तरफ जंगले को उखाड़ कर अज्ञात चोर मकान में घुसे थे और अलमारी तौड़कर उसमें रखे 6 लाख रूपये नगद व सोने, चान्दी के जेवरात चुरा ले गये थे। जिस पर पुलिस ने जांच कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आस-पास, हाईवे टोल टैक्स आदि स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज चैक कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हित किया व आरोपी गौरव पुत्र रामसिंह बावरिया निवासी टौलनी सोहाना हरियाणा, जयभगवान उर्फ बिट्टू उर्फ जयंतनाथ पुत्र नन्दकिशोर मेघवाल निवासी कार्टरपुरी मकान न. 400 व 6 सैक्टर 23ए गुरूग्राम हरियाणा को पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है।
Subscribe to my channel


