
ब्यूरो चीफ अजीमुल्ला खान की रिपोर्ट
मनासा। शासकीय कन्या शाला स्कूल में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में आयोजन के संबंध एवं सुरक्षा प्रबंधों आदि का फीडबैक लिया। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के संबंध में प्राप्त दिशा-निर्देशा के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक जानकारी दी।उन्होंने उक्त योजना संबंधित निर्देशों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर जिपं सीईओ गुरुप्रसाद ने योजना संबंधित कार्य क्रियान्वयन एवं मैदानी स्तर पर दायित्वों के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर मयंक अग्रवाल , एसडीएम पवन बारिया , जनपद पंचायत सिईओ डीएस मशराम, सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण , सचिव उपस्थित थे।