
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
नारनौल 5 मार्च शहर के मोहल्ला चौधरियान स्थित श्री गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रांगण में रविवार को होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रधान राकेश मेहता एडवोकेट ने की, जबकि इसका शुभारम्भ शारदा संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य देवदत्त शास्त्री ने दीप प्रज्जवलित करके किया। होली मिलन समारोह कार्यक्रम में आचार्य क्रांति निर्मल के सानिध्य में हुआ। जिसमें विप्र समाज के अनेक गायकों जिनमें प्रवेश रसिका, दुष्यंत शर्मा, पंडित योगेश शर्मा, विवेक निर्मल, राजकुमार शर्मा, गगन शास्त्री, आचार्य नवीन शास्त्री, बजरंग शास्त्री तथा मनीष शास्त्री आदि ने होली के भजन, धमाल व रसिया सुनाकर सभी को झूमने पर विवश कर दिया। भजनों पर सभी ने झूमते हुए फूलों की होली खेली और एक दूसरे को तिलक लगाकर बधाई दी। इस मौके पर गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रधान राकेश मेहता एडवोकेट ने कहा कि होली का पर्व आपस में देष भांवना भूलकर प्रेम व भाईचारे को बढ़ावा देने वाला है। उन्होंने कहा कि हम सभी को होली पर्व पर अपसी मतभेद भूलाकर एक साथ समाज व राष्ट्र हित के लिए कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान अर्जुन लाल शर्मा, महासचिव कृष्ण कुमार शर्मा, किशन लाल शर्मा, निरंजन लाल महता, जिला बार के पूर्व प्रधान मनीष वशिष्ठ, श्याम सुंदर गोस्वामी, रविदत्त शर्मा, सुरेश चंद शर्मा, सुरेंद्र बोहरा, दया किशन शांडिल्य, वाईके शर्मा, राजकुमार निवजनगर, डिम्पल चौबे, मदन लाल शर्मा, देवेंद्र शर्मा, पुरुषोत्तम गौड़, विजय गोस्वामी, भूपेश पालीवाल, कुलदीप कोटिया, अमित पांडे, मुकेश निर्मल, दीपेंद्र गौड़, कमल गौड़ तथा संदीप कुमार आदि सहित काफी संख्या में विप्र समाज के लोग मौजूद थे।