
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
नारनौल 5 मार्च 2023
आज नारनौल क्षेत्र के गांव दौंगड़ा अहीर में युवा शक्ति संघ के द्वारा श्री सीताराम मंदिर में तीसरा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 59 यूनिट रक्त डोनेट किया गया इस रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त महोदय डॉक्टर जय कृष्ण आभीर जी और आनंद सागर जी संत और समन्वय विभाग हरियाणा के अध्यक्ष रहे उनका स्वागत संत महावीर दास जी और गांव की महिलाओ द्वारा किया गया
इस रक्तदान शिविर में डॉ जय कृष्ण आभीर जी और आनंद सागर जी ने बताया कि हमें जीवन में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए रक्तदान करने से जो खुशी मिलती है वह खुशी और कहीं से नहीं मिलते अगर हमारे रक्तदान करने से किसी का जीवन बचाया जाता है तो इससे बड़ी कोई खुशी नहीं है और उन्होने युवा शक्ति संघ के द्वारा किए जानें वाले पर्यावरण संरक्षण , जल संरक्षण , रक्तदान महादान अनेक सामाजिक कार्यों के लिए संघ की काफ़ी सराहना की उपायुक्त महोदय ने बताया बताया कि मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल की टीम के सदस्य शक्ति सिंह व उनकी टीम अच्छा काम कर रही है और बढ़-चढ़कर सामाजिक कार्यों में भाग ले रही है उन्होंने बताया कि युवा शक्ति संघ ने मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हजारों पेड़ पौधे लगाए हैं जो कि काबिले तारीफ है और उन्होंने अपने गांव में और आसपास के गांव में ग्राम वासियों को जागरूक किया है और मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के बारे में जानकारी भी पहुंचा रहे हैं और उन्होंने गौरैया को बचाने के लिए जो मुहिम चलाई गई है वह बहुत ही अच्छी मुहिम है ऐसे कार्य करने से जो हमारे अंदर सुकून मिलता है और जो खुशी होती है उस से बढ़कर कोई खुशी नहीं है इस मौके पर महावीर दास महाराज जी , बालक दास महाराज जी , अंजू देवी चेयरपर्सन, सरपंच सुनिता देवी, सोमा देवी , श्योचन्द आर्य, महादेव सिंह, भरतसिंह आर्य, सतबीर मास्टर , जसवंत थानेदार, दलीप जी , राजकुमार चेयरमैन, नीरज , दिनेश , सुनिल , सुधीर , अमित, पवन, अमरजीत और सैकड़ों युवा और ग्रामवासी मौजूद थे.