LIVE TVराजनीतिराज्य

जनपद में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा-जिला युवा अधिकारी

रिपोर्टर श्याम सुंदर की रिपोर्ट 

दिनांक 04 मार्च, 2023

बलरामपुर। मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में भारत आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता का 75वां वर्ष एवं अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों का गौरवशाली इतिहास को स्मरण कर जश्न मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में पंच प्राण के मंत्र अमृत काल के युग में प्दकपं/2047 के दर्शनकी घोषणा की थी। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय इसके स्वायत्त संगठन नेहरू युवा केन्द्र संगठन 01 अप्रैल से 31 मई, 2023 तक देश भर के सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनों के माध्यम से युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहे है।  कार्यक्रम को जिले के विभिन्न सीबीओ के सहयोग और समर्थन के साथ जिला स्तर पर आयोजित करने की योजना है जो मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा परिकल्पित पंच प्राणों के अनुरूप देश के भविष्य पर सकारात्मक प्रवचन उत्पन्न करने के लिए जिला एनवाईके के साथ मिलकर कार्य करेंगें।
नेहरू युवा केन्द्र बलरामपुर के जिला युवा अधिकारी श्री तरंग सारस्वत द्वारा बताया गया कि युवा संवाद कार्यक्रम एक टाउन हाॅल प्रारूप में आयोजित किया जायेगा जिसमें न्यूनतम 500 युवा प्रतिभागियों का पंच प्राण विषयक विशेषज्ञ चर्चा का नेतृत्व करेंगें, जिसके बाद युवा प्रतिभागियों की भागीदारी के साथ प्रश्नोत्तर सत्र होगा। आयोजक सीबीओ को कार्यक्रम के आयोजन के लिए 20,000 तक प्रतिपूर्ति की जायेगी। कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रति जिले 03 सीबीओ का चयन किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजन हेतु गैर राजनीतिक, गैर पक्षपातपूर्ण, बेदाग इतिहास और पर्याप्त संगठनात्मक शक्ति वाले सीबीओ आवेदन कर सकते है। साथ ही सीबीओ के खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं होना चाहिए। इन मापदंडो को पूरा करने वाले इच्छुक सीबीओ निर्धारित आवेदन प्रोफार्मा मे�

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button