LIVE TVदेशराज्य

जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस तहसील बलरामपुर सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

समस्त अधिकारी शिकायतों/समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करें-डीएम

 

रिपोर्टर श्याम सुंदर की रिपोर्ट 

 

दिनांक 04 मार्च, 2023

 

बलरामपुर। आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के तीनों तहसीलों में संपन्न हुआ।

तहसील बलरामपुर में जिलाधिकारी डाॅ0 महेन्द्र कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण जांच कर निस्तारण करने का निर्देश दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुनते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर किसी भी प्रकार की शिकायत लम्बित न रहे, शासन एवं जनपद स्तर पर निरंतर इसकी निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जमीनी विवाद, अवैध अतिक्रमण, नाली, चकमार्ग, सार्वजनिक रास्ता आदि मामलों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण करें। सभी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न होने दंेे। संपूर्ण समाधान दिवस बलरामपुर में कुल 55 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 05 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, अन्य मामलों का स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण किया जायेगा।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, एसडीएम राजेन्द्र बहादुर, सीओ राधारमण सिंह, तहसीलदार रामाश्रय, नायब तहसीलदार, अपर सीएमओ डाॅ0 एके0 सिंघल, पीडी चन्द्र प्रकाश,  डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, डीपीआरओ, बीएसए कल्पना देवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, उप निदेशक कृषि डा0 प्रभा�

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button