मनासा बिजली विभाग ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लाइनमेन दिवस रुप में मनाया विद्युत सुरक्षा की शपथ दिलाई

ब्यूरो रिपोर्ट अजीमुल्ला खान
मनासा। शनिवार को बिजली विभाग द्वारा मंदसौर रोड स्थित बिजली कार्यालय परिसर मे राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को लाईन मेन दिवस के रूप मे मनाया गया। कार्यक्रम मे सभी लाइनमैन को विद्युत सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। साथ ही संभाग स्तर पर कंपनी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने का श्रेय मुख्य कार्यपालन यंत्री पी. एस. दांगी ने सभी लाइनमैन को दिया। उपस्थित लाइनमेन, वितरण केन्द्र प्रभारी और कनिष्ठ यंत्री को संबोधित करते हुए एई दांगी ने कहा कि आपकी मेहनत का ही परिणाम है कि हम उज्जैन संभाग मे हर कार्य मे उत्कृष्अ स्थान पर रहे है। आज हम राष्ट्रीस सुरक्षा दिवस को हम लाइनमेन सुरक्षा दिवस के रूप मे मना रहे है। आप पुरी ईमानदारी के साथ काम कर रहे है। यही नही कार्यपालन यंत्री दांगी ने अपने अनुभव फिल्ड से लेकर कार्यालय के लाइनमेन के साथ साझा किए। संभागीय कार्यालय परिसर सहायक यंत्री आर. के. जोशी ने सभी को विद्युत सुरक्षा की शपथ दिलाई। जोशी ने लाइनमेन से कहा कि कंपनी की साख बनाने मे सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भुमिका अगर किसी की है तो वे आप है जो फिल्ड में रात दिन अर्लट रहकर काम करते है। इसलिए आपकी सुरक्षा होना कंपनी की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए कंपनी द्वारा आपको सुरक्षा के लिए जो संसाधन उपलब्ध कराएं गए है उनका कार्य के दौरान उपयोग करे। काम करते समय किसी भी तरह की सुरक्षा मे चुक नही करे । कार्यपालन यंत्री दांगी ने शहर और ग्रामीण वितरण केंद्र प्रभारी दिनेश मालवीय का संभाग मे उत्कृष्ट कार्य करने पर इंदौर कार्यालय द्वारा प्राप्त 50 ग्राम चंदी के सिक्के एंव प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। वही क्षेत्र मे अच्छा परफारमेंस देने वाले लाइनमेन का भी विभाग द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया।