LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
थाना पसगवां पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त बबलू उर्फ असलम पुत्र अशफाक अली उर्फ हिंगन को गिरफ्तार किया गया

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
* जनपद खीरी दिनांक 30.05.2025*
*थाना पसगवां पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त बबलू उर्फ असलम पुत्र अशफाक अली उर्फ हिंगन को गिरफ्तार किया गया*
पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी के कुशल मार्गदर्शन में एवं थानाध्यक्ष पसगवां के नेतृत्व में दिनाकं 29.05.2025 को थाना पसगवां पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 176/2025 धारा 103(1)/3(5) बीएनएस के नामित/वांछित अभियुक्त बबलू उर्फ असलम पुत्र अशफाक अली उर्फ हिंगन निवासी ग्राम कोटा मुगल थाना पसगवां जनपद खीरी को थाना क्षेत्रान्तर्गत पाण्डेवारी पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
बबलू उर्फ असलम पुत्र अशफाक अली उर्फ हिंगन निवासी ग्राम कोटा मुगल थाना पसगवां जनपद खीरी
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1-थानाध्यक्ष पसगवां, रवीन्द्र सोनकर
2-का0 धर्मेन्द्र सिंह
3-का0 दीपान्शू कुमार

Subscribe to my channel


