धर्मनाकोड़ाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान

केबिनेट मंत्री कुमावत ने नाकोड़ा तीर्थ के किए दर्शन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

नाकोड़ा,

सूबे की भजनलाल सरकार के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने जैन धर्म के सुप्रसिद्ध तीर्थ श्री नाकोड़ा महातीर्थ के पावन दर्शन किए।

मंत्री श्री कुमावत ने तीर्थ के प्रमुख मंदिर में श्री पार्श्वनाथ भगवान एवम महान चमत्कारी श्री नाकोड़ा भैरव देव के दर्शन एवम आराधना की।

*तीर्थ ने किया कुमावत का बहुमान…*

राजस्थान सरकार के देवस्थान एवम पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत का श्री नाकोड़ा ट्रस्ट मंडल द्वारा भव्य अगुवाई करते हुए स्वागत किया। ट्रस्टी एवं समाज सेवी गणपत लाल बुरड़ ने मोतियों का हार पहना कर बहुमान किया। इस मौके पर नाकोड़ा तीर्थ के व्यवस्थापक सुरेंद्र राज सिंघवी भी मौजूद थे।

 

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button