LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सड़क पर सही से चलने की नसीहत देने पर युवको ने की मार पीट

राणा प्रताप राय
ब्यूरो चीफ
संतकबीरनगर
धनघटा थाना क्षेत्र के लोहरैया चौराहे के पास युवको के दो पक्षो में मारपीट हो गई।जिसमें से एक युवक को बुरी तरह से चोटिल हो गया और दूसरे पक्ष का एक युवक भागते समय गिर कर घायल हो गया।
सूचना पर पहुची लोहरैया पुलिस ने घायलों को स्वास्थ केंद्र मलौली भेजवाया।
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब तीन बजे लोहरैया चौराहे के पास भरवल निवासी कुछ युवक लोहरैया के तरफ जा रहे थे तथा कुछ लड़के साईकल से सड़क पर साइकिल को इधर उधर करते हुए चलाते हुए जा रहे थे। इसे देख कार सवार युवक ने उन्हें टोका की साइकिल सही से चलाओ नही तो गिर जायोगे।इतने में साइकिल सवार युवकों ने कार सवार युवकों से गली गलौज करने लगे और कार सवार युवक जैसे ही रुक तो साइकिल सवार युवक ने किसी नुकीले चीज से कार सवार युवक पर हमला कर जिससे उसके चेहरे पर तो तीन जगह से खून निकलने लगा बीच बचाव ने राहगीरों को आता देख साइकिल सवार युवक भागने लगे जिसमे भागते समय एक युवक गिरकर घायल हो हो गया ।पुलिस से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजबया।

 

Rana Pratap Rai

Beuro Chief Sant kabir nagar

Rana Pratap Rai

Beuro Chief Sant kabir nagar

Related Articles

Back to top button