थाना नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने वाले अभियुक्त राजकुमार को आलाकत्ल सहित किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अभियुक्त राजकुमार की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये इनाम किया गया था घोषित अपनी पत्नी की हत्या कर अभियुक्त हो गया था फरार

#Basti Times 24 News
फिरोजाबाद से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की खास खबर
📌📌 *सराहनीय कार्य दिनांक 19-02-23 थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।* 📌
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा इनामियाँ अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 02/2023 धारा 302 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त राजकुमार पुत्र रजिस्टर सिंह निवासी ग्राम करनपुर थाना नसीरपुर फिरोजाबाद को आज दिनांक 19-02-23 को अभियुक्त के खेत ग्राम करनपुर से गिरफ्तार किया गया है । घटनाक्रम के अनुसार अभियुक्त राजकुमार पुत्र रजिस्टर सिंह निवासी ग्राम करनपुर थाना नसीरपुर फिरोजाबाद का दिनाँक 31.12.2022 को सरसों के खेत पर उसकी पत्नी श्रीमती मुन्नी देवी से जमीन व पारिवारिक समस्याओं को लेकर झगड़ा हो गया था जिससे कुपित होकर राजकुमार उपरोक्त ने अपनी पत्नी श्रीमती मुन्नी देवी की फावड़े से सिर पर कई बार प्रहार करके हत्या कर दी थी और फरार हो गया था
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
राजकुमार पुत्र रजिस्टर सिंह निवासी ग्राम करनपुर थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद
*अभियुक्त से बरामदगी -*
एक अदद फावड़ा रक्त रंजित मिट्टी से सना हुआ (आला कत्ल)
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1- थानाध्यक्ष श्री संजुल पाण्डेय थाना नसीरपुर फिरोजाबाद
2- प्रभारी सर्विलांस श्री नितिन त्यागी मय टीम फिरोजाबाद
3- का0 155 रामनिवास थाना नसीरपुर फिरोजाबाद
4- का0 1067 आनन्द बघेल थाना नसीरपुर फिरोजाबाद
5- का0 869 आकाश कुमार, 6-का0 1063 विक्रांत शर्मा थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
#Basti Times 24 News
Subscribe to my channel

