LIVE TVदेशनीमचब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशशिक्षा
नीमच जिले के पर्यावरण प्रेमी शिक्षक
पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित शिक्षक कैलाश चंद तायड: अवकाश के दिन भी निभा रहे जिम्मेदारी

भगोरी (मनासा):
पर्यावरण संरक्षण की अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं शिक्षक कैलाश चंद तायड, जो भले ही शासकीय स्कूल गणेश पूरा में पदस्थ हैं, लेकिन भगोरी स्कूल में लगाए गए पौधों की देखभाल आज भी पूरी निष्ठा से कर रहे हैं।
कैलाश चंद तायड ने जब भगोरी स्कूल में सेवाएँ दी थीं, तब उन्होंने वहाँ कई वृक्षारोपण किए थे। अब, भले ही उनका स्थानांतरण हो गया हो, लेकिन उनका जुड़ाव उन पौधों से बना हुआ है। वह नियमित रूप से पानी देने और देखभाल करने के लिए समय निकालते हैं। यहाँ तक कि रविवार और छुट्टी के दिनों में भी वे अपनी यह सेवा जारी रखते हैं।
उनकी इस निस्वार्थ भावना से क्षेत्र के लोगों को प्रेरणा मिल रही है। उनके प्रयासों की बदौलत स्कूल परिसर में हरियाली बनी हुई है, जिससे छात्र-छात्राओं को भी स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण मिल रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने उनके इस योगदान की सराहना की है और कहा कि यदि हर व्यक्ति इसी तरह पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाए, तो धरती को हरा-भरा बनाने में कोई कठिनाई नहीं होगा।
दशरथ माली के साथ अजीमुल्ला खान की रिपोर्ट

Subscribe to my channel


