LIVE TVदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यशिक्षा

अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर 100 वर्ष आयु पूरी कर चुके मतदाताओं के घर जाकर शाल टोपी देकर सम्मानित किया गया ,

विजय बैजनाथ

बैजनाथ में उपमंडल स्तर पर रिटरनिंग ऑफिसर एवं उपमंडलीय दंडाधिकारी बैजनाथ सलीम आजम द्वारा अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को खण्ड विकास अधिकारी सभागार में सम्मानित किया गया एवम 100 वर्ष आयु पूरी कर चुके मतदाताओं के घर जाकर शाल टोपी देकर सम्मानित किया गया , इस दिवस के अवसर पर पूरे विधानसभा क्षेत्र के 80 वर्ष आयु से अधिक मतदाता को संबंधित पोलिंग बूथ अधिकारी के द्वारा उनके घर जाकर चुनाव आयोग हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी सम्मान पत्र भेंट किये । इस अवसर पर राजेश ठाकुर , उपेंद्र सिंह कटोच , कुलदीप कुमार , मनोज सुघा , विनय मेहता , संजय क्लोत्रा , संजीव राणा आदि उपस्थित रहे

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button