बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

जिला कलक्टर श्री यादव की अध्यक्षता में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

विभाग बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को गति दे - जिला कलक्टर

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

बालोतरा, 11 मार्च। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक के दौरान जिले में पेयजल, बिजली आपूर्ति, मौसमी बीमारियों की रोकथाम और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।

जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने कहा कि सभी विभाग बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को गति देते हुए विकास कार्यों को समय पर पूरा करें। ताकि विकास कार्यों का लाभ आमजन को मिल सके। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए उपयुक्त उपाय सुनिश्चित करें। साथ ही पर्याप्त दवा एवं अन्य तैयारियां पुख्ता रखें। उन्होंने बीमारियों की रोकथाम की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुए अस्पतालों में सुविधाऐं बढाने, मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने एवं नियमित रूप से चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय विभाग को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को पालनहार व सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन शत प्रतिशत पूर्ण कर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोर्टल पर लंबे समय से लंबित प्रकरणों का शत-प्रतिशत निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने चिकित्सा विभाग को नियमित मिलावट खोरों के विरूद्ध कार्यवाही जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पशुपालन विभाग को समस्त पशु चिकित्सालयों में पर्याप्त दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ पशुपालकों को लाभान्वित करें।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी संदीप देवात, जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अमृत लाल देवपाल, जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मीणा, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र चौकीदार, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र सिंह समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button