LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

निरीक्षक स्वाट अजय कुमार शर्मा के सीने पर लगे तमंगे यह बताने के लिए पर्याप्त है कि उनका कैरियर पुलिस सेवा के प्रति कितना समर्पित एवं जुझारू हैं

गुलावठी थाना पुलिस व स्वाट टीम ने एक बार फिर अपने कर्तव्य एवं फर्ज को निभाते हुए लूट की घटना से मात्र कुछ दिन में ही उठाया पर्दा

 

ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की खास खबर

बुलन्दशहर/गुलावठी। पुलिस विभाग में ऐसे इंस्पेक्टर भी है जो उनके सीने पर लगे तमंगे यह बताने के लिए पर्याप्त है कि उनका कैरियर पुलिस सेवा के प्रति कितना समर्पित एवं जुझारू रहा है अपनी सभी तैनाती के दौरान उन्होंने प्रत्येक मोर्चे पर समर्पित हो कर दिखाया है कि पुलिस को जो प्रशिक्षण दिया जाता है उसे कैसे पूरा किया जाता है पुलिस महकमे में निरीक्षक स्वाट अजय कुमार शर्मा का नाम भी आदर भाव एवं सम्मान के साथ लिया जाता है इसके पीछे मुख्य वजह यही कि उन्होंने हमेशा अपने फर्ज एवं कर्तव्य की राह में उन्होंने कभी कोई समझौता नहीं किया तो आज भी उसी भावना एवं जज्बे के साथ अपने लक्ष्यों को पूरा करने में लगे हुए हैं।गुलावठी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह व निरीक्षक स्वाट अजय कुमार शर्मा व उनकी टीम ने एक सफलता प्राप्त करते हुए एक लूट की घटना से पर्दा उठाते हुए गुलावठी क्षेत्र में लूट की घटना में संलिप्त पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गये 39,000 रुपये, 02 बाइक, अवैध असलहा, कारतूस आदि भी बरामद किया हैं।उल्लेखनीय है कि गत दिनांक 01.02.2023 को बंधन बैंक शाखा गुलावठी के कलेक्शन एजेंट अजय सिंह के साथ अज्ञात अभियुक्तों द्वारा थाना गुलावठी क्षेत्र से बैंक का पैसा कलेक्ट कर लौटते समय लूटपाट करने की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना गुलावठी पर मुअस 42/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था।उक्त घटना के क्रम में छानबीन / विवेचनात्मक कार्यवाही से प्रकाश में आये 05 अभियुक्तों को थाना गुलावठी पुलिस व स्वाट टीम द्वारा आज लूटे गये 39,000 रुपये, 02 बाइक, अवैध असलहा, कारतूस आदि सहित गिरफ्तार किया हैं।अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना गुलावठी पर अग्रिम विधिक कार्यावही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम रोहित पुत्र विजेंदर निवासी ग्राम लचोई थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर व शोभित उर्फ गोल्डी पुत्र अशोक निवासी ग्राम हरचना थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर व डब्बू उर्फ केशव पुत्र अतर सिंह निवासी दयानतपुर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर व इसरार पुत्र रहीस निवासी ग्राम तीर्थली थाना खूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर व अभिषेक पुत्र अशोक निवासी ग्राम हरचना थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर हैं।पकड़े गये अभियुक्तो के कब्जे से पुलिस ने 01 मोटरसाइकिल एचएफ डिलक्स (बिना नम्बर) (घटनाओं में प्रयुक्त) व 01 मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस नं0- यूपी-13वी 2927 (घटनाओं में प्रयुक्त)
व लूटे के 39,000 रूपये नकद 02 तंमचे 315 मय 02 जिन्दा कारतूस व 03 चाकू नाजायज
एक थैला व एक डायरी भी बरामद की हैं।पकड़े गये अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा अपना खर्चा चलाने के लिए तमंचे व चाकू से लोगों को डरा धमकाकर लूटपाट की घटनाएं कारित की जाती है। बरामद मोटरसाइकिल गिरफ्तार अभियुक्त रोहित व इसरार की है जिनका प्रयोग अभियुक्तों द्वारा घटनाएं कारित करने में किया जाता है।पकड़े गये सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button