
ब्यूरो रिपोर्ट अजीमुल्ला खान
लोकेशन जिला नीमच तहसील मनासा
मनासा स्वच्छता अभियान का संदेश चलाते आ रहे 8 साल से स्कूटर यात्रा कर देश भ्रमण पर निकले भोपाल के 68 वर्षिय सैफुद्दीन भाई शाजापुर वाले आज मनासा पहुचे , जहां आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी रमेश गुर्जर द्वारा फूल माला से स्वागत करते हुए श्रीफल भेंट किया जसमे कन्हयालाल धनगर मंगल कुशवाह साथ रहे वही लोगो को अनोखे अंदाज में देख लोगो ने स्वागत किया ।निजी खर्च निःस्वार्थ भाव से जागरुकता संदेश दे रहे सेफ्फूदीन भाई 500 से अधिक शहरों में घूम चुके है ।जहां कचरा प्लास्टिक और कूड़ा दिखा झाड़ू लेकर शुरू हो जाते है ।गले मे झाड़ू स्केल व विसिल ओर रंग बिरंगी कपड़े पहन दोनो साइड में झोला टांग देश भृमण पर निकले है ।