
ब्यूरो रिपोर्ट अजीमुल्ला खान
रामपुरा/नीमच(मप्र):- एक तरफ तो सरकार देश के भविष्य कहे जाने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए जी तोड़ कर प्रयास और सुविधाएं मुहैया कराने में लगी हुई हैं वहीं जिम्मेदार अधिकारी सरकार के प्रयासों पर लीपापोती करने और भ्रष्टाचार करने में पीछे नहीं रहते, हम बात कर रहे हैं जिला नीमच के रामपुरा तहसील में स्थित पोस्ट मैट्रिक एवम प्री मैट्रिक बालक छात्रावासों की जहां विगत 3 वर्ष पूर्व बाढ़ग्रस्त होने के पश्चात उक्त छात्रावासों के सुधार संबंध में शासन द्वारा मुहैया कराई गई काफी मोटी राशि में संबंधित प्रभारी अधिकारियों प्रमोद दुबे एवम दिनेश पंवार द्वारा केवल पेंटिंग के नाम पर कागजी एवं छात्रावासों की बाहरी दीवारों की लीपापोती की गई वहीं आला अधिकारियों द्वारा वास्तविक और आकस्मिक निरीक्षण किया जाए तो इन प्रभारियों की पोल खुलते देर ना लगे उक्त छात्रावासों के रखरखाव एवं यहां रहने वाले छात्रों की सुविधाओ के नाम पर केवल कागजी कार्यवाही अधिक दिखाई देती छात्रावासों के प्रांगण में आवारा मवेशी गौवंश चरते दिखाई देते वहीं बिना अनुमति के जिंदा पेड़ो की कटाई की गई जिनका प्रमाणित जवाब प्रभारियों के पास नहीं हैं वहीं जिम्मेदार अधिकारी भी मीडिया सवालों से बचते दिखाई दिये.