LIVE TVदेशराजनीतिराज्य

गांव अटाली में ग्राम सभा की मीटिंग हुई जिसमें मनरेगा की ऑडिट टीम को सरपंच महोदय जीत पाल यादव ने सौंपा ज्ञापन

 

महेंद्रगढ़ से सतीश कुमार की रिपोर्ट 

30/01/23

महेंद्रगढ़ क्षेत्र

आज गांव अटाली में मनरेगा के तहत ऑडिट टीम पहुंची ग्राम सभा की मीटिंग में इस मौके पर सरपंच एवं पंच तथा गांव के सभी लोगों की उपस्थिति में नरेगा में किए हुए साल 19व20 के कार्य की समीक्षा बैठक की गांव में नरेगा के तहत किए गए कार्यों के बारे में बताया जिसमें कुछ कार्य सही पाए गए और कुछ कार्यों का ब्यौरा उनके पास नहीं पाया गया।। इसलिए गांव के सरपंच जीत पाल यादव एवं गांव के मौजूद व्यक्ति एवं पंचों ने अपनी लिखित शिकायत टीम को दी।। रामबाबू भारद्वाज पंच, सुनील पूर्व पंच, कृष्ण कुमार शर्मा ,संदीप कुमार पंच, कुलदीप, सुरेश यादव, रामभरोस, रामवीर, इंद्राज व संदीप कुमार चौकीदार समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति में ऑडिट टीम को ज्ञापन दिया गया।।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button