
महेंद्रगढ़ से सतीश कुमार की रिपोर्ट
कनीना 29/01/23
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उपमंडल के गांव भोजावास में दहेज विरोधी मिशन की कार्यकारिणी की बैठक हुई ।बैठक में प्रधान रामेश्वर दयाल ने बताया की समाज में व्यापत कुरुतियो के खिलाफ हमारा मिशन अग्रसर और लगातार कार्यरत है दहेज लेकर जो व्यक्ति अपने घर भरने का कार्य करते है ऐसी सोच और कार्य को तुंरत रोकना चाहिये , ऐसी कुरीतियो के खिलाफ समाज को जागरूक करना ही हमारा परम धर्म है इस कुरुती के खिलाफ अब तक हमारी संस्था ने अपने स्तर पर पाँच शादिया करवाई है जो कि पूर्ण रूप से दहेज मुक्त रही । वही रोहतक की महिला विंग प्रभारी श्रीमती रेखा देवी ने आज बैठक में बताया कि समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को अपनी सोच को बदलना होगा और दहेज जैसी कुप्रथा के खिलाफ दहेज लेने व देने पर स्वंय रोक लगानी होगी इसी कुप्रथा के चलते समाज में कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध होते रहते है कन्या भ्रूण हत्या करने और कराने वालो के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिये और सख्त कानून बनाने की भी जरूरत है ताकि कन्याओं को भी जीवन जीने का अधिकार मिल सके । इस बैठक मे रेवाडी से कैप्टन ईश्वर सिंह , मोहल्डा से कैप्टन बलबीर , मानपुरा से श्री सुरेश , रात्ता कलॉ से श्री भगवान सिंह रिटार्यड दिल्ली पुलिस आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे