
महेंद्रगढ़ से सतीश कुमार की रिपोर्ट
नारनौल, 28 जनवरी। शनिवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों की टीम नारनौल पहुंची तथा नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव के साथ ढोसी के पहाड़ पर बनने वाले रोपवे की आगामी संरचना के लिए मौके पर जाकर निरीक्षण किया। रोपवे बनाने के लिए शिव कुंड पर भी एक स्टेशन बनाने के बारे एवं रोपवे का एक अंतिम स्टेशन पहाड़ की चोटी पर बनाए जाने बारे विचार विमर्श किया गया। नेशनल हाईवे अथॉरिटी की टीम ने बताया कि इसका बारीकी से सर्वे किया जा रहा है और जब अंतिम निर्णय लेंगे तो आज की विचार चर्चा का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि कोशिश की जाएगी कि जितने सुझाव आए हैं उनमें अधिकांश सम्मिलित करने का प्रयास किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त विधायक डॉ अभय सिंह यादव ने नेशनल हाईवे की टीम को गोद बलावा अंडरपास पर भरने वाले पानी की समस्या एवं वहां से बिजली की लाइन को शिफ्ट करने के बारे में मौका निरीक्षण करवाया गया। विधायक ने सिलारपुर मेहता बस अड्डे के सामने सर्विस लेन को बनवाने के लिए भी मौका दिखाया। इसके साथ ही बड़गांव, बड़कोदा व कुतबापुर इत्यादि गांवों के लोगों की सुविधा के लिए नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ से सर्विस लेन को आगे बढ़ाने के बारे में भी अधिकारियों को मौका दिखाया गया। विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में नेशनल हाईवे नंबर 11 और नेशनल हाईवे नंबर 148बी पर कुछ अधूरे काम पड़े हैं, उनको पूरा करने के लिए नेशनल हाईवे के अधिकारियों से अनुरोध किया है। उसी संदर्भ में आज एक टीम क्षेत्र की इन परियोजनाओं का निरीक्षण करने आई है तथा ढोसी की पहाड़ी पर रोपवे बनाने का काम भी अब आगे गति पकड़ने की संभावना है।
इस मौके पर ढोसी शिव कुंड ट्रस्ट के चेयरमैन मनीष मित्तल एवं नेशनल हाईवे के डिप्टी जनरल मैनेजर योगेश पाठक व उनकी टीम के अलावा एडवोकेट सुभाष यादव व गांव के लोग उपस्थित थे।