उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बढाया विधायक अजय सिंह का हौसला

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

बस्ती। हरैया विधायक अजय सिंह द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए क्षेत्र वासियों को निशुल्क निजी बस सुविधा मुहैया कराने का सिलसिला लगातार जारी है। विधायक और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को 1500 यात्रियों की 25 बसों को हरैया विधानसभा के खतमसराय से झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ जय श्रीराम के नारे लगाए। विधायक ने यात्रा के लिए आवश्यक वस्तुओं का वितरण भी श्रद्धालुओं में किया। पूर्व सांसद ने श्रद्धालुओं के सुखद और मंगल यात्रा की कामना करते हुए शुभकामना दिया। उन्होंने हरैया विधायक अजय सिंह की सराहना करते हुए कहा कि विधायक द्वारा क्षेत्रवासियों को दी जा रही यह सुविधा प्रशंसनीय है। विधायक ने बताया कि क्षेत्र वासियों के लिए यह सुविधा महाकुंभ के अंतिम स्नान महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा। निशुल्क महाकुंभ यात्रा के लिए लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यात्रियों के लिए रहने खाने इत्यादि की भी व्यवस्था निःशुल्क कराई गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में और बसें उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु महाकुम्भ मेला में सम्मिलित हो सकें।

   इस अवसर पर कृष्ण कुमार सिंह, महेन्द्र सिंह, कौशलेंद्र सिंह, मनीष सिंह लक्की, तेजबहादुर सिंह, इंद्र कुमार शुक्ल, विजय मिश्र काका, अखिलेश सिंह, मुलायम सिंह, रणजीत सिंह, रविन्द्र सिंह, विनोद गुप्ता, अमरनाथ शर्मा, भरत सिंह, निर्मल सिंह, दुर्गेश, प्रिन्स, वीरू, विक्कू, बड़े, शेरा, आशु सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button