राहगीरों से मारपीट कर उसके मोबाइल फोन लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

अलवर से मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
भिवाड़ी. भिवाड़ी के चौपानकी थाना पुलिस ने राहगीरों से मारपीट कर उसके मोबाइल फोन लूट करने वाले तीन आरोपी आरिफ, रिजवान व अलीजान को गिरफ्तार किया गया। चौपानकी थानाधिकारी नन्दलाल ने बताया कि कार्यवाही करते हुऐ मुकदमा हाजा के आरोपियो के बारे मे गुप्त व ऐलानिया तौर पर जानकारी जुटाई जाकर सूचना प्राप्त कर आरोपियों को चिन्हित कर आरोपी आरिफ पुत्र रशीद जाति मेव उम्र 22 साल निवासी मलाई थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा से तफ्तीश व पूछताछ की जाकर अन्य साथी आरोपिय अलीजान उर्फ इंजा पुत्र हसन व रिजवान उर्फ रिज्जू निवासी खरखडी थाना चौपानकी को गिरफ्तार किया गया व आरोपी के कब्ज से वारदात मे प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल एचआर 28 के 0283 व माल मशरूका मोबाईल फोन ओपो कम्पनी के अलावा 2 मोबाईल फोन जप्त किये गये जो चोरी के होना बताये गये।