उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

रूद्रपुर के विकास के लिए भाजपा ने लिए 15 सकल्प,मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने किया संकल्प पत्र का विमोचन

BJP took 15 resolutions for the development of Rudrapur, Mayor candidate Vikas Sharma released the resolution letter

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल

रूद्रपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने पार्टी चुनाव कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के संकल्प पत्र का विमोचन किया।इस मौके पर विधायक शिव अरोरा, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री विनय रूहेला,चुनाव प्रभारी दीपक मेहरा, चुनाव संयोजक राम पाल सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने शहर के लिए कई महत्वपूर्ण वायदे किये साथ ही सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई।

संकल्प पत्र में पार्टी ने शहर के लिए 15 संकल्पों का ऐलान किया है। जिसमें रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में दक्ष स्क्वायर होते हुए बागवाड़ा से सिडकुल, फुलसुंगी होते हुए बगवाड़ा से सिडकुल, फ्रलाईओवर मोड़ से भूरारानी, और तहसील से गंगापुर तक सड़कों का चौड़ीकरण और सुधार करने, रुद्रपुर नगर निगम में शामिल हुए भूरारानी, प्रीत विहार, फुलसुंगी, फुलसुंगा, बगवाड़ा एवं मटकोटा की समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुये यहीं के निवासियों को भूमि स्वामित्व का अधिकार प्रदान किया जायेगा।

हर वार्ड ग्रीन वार्ड के अंतर्गत सार्वजनिक पार्क एवं ओपन जिम विकसित करते हुये हरियाली सड़क अभियान के तहत पेड़ और सड़क किनारों को वर्टिकल गार्डन व लैंडस्केपिंग से सजाये जायेंगे।सभी नागरिकों के लिए बिल भुगतान, शिकायत समाधान सुनिश्चित करने के लिए माई-सिटी सुविधा केंद्र, निगम कनेक्ट ऐप संचालित किये जायेंगे एवं तहबाजारी संग्रह का डिजिटलीकरण कर हो रहे शोषण को रोका जायेगा। साथ ही प्रत्येक वार्ड में जन सुविधा समिति गठित की जायेगी।

सार्वजनिक सुरक्षा और सुचारु यातायात के लिए आधुनिक कमांड और कंट्रोल सेंटर स्थापित करेंगे। साथ ही रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, सी-सी-टी-वी कैमरे, वाई-फाई हॉटस्पॉट और सौर ऊर्जा संचालित एलईडी लाइटों से सुसज्जित स्मार्ट पोल स्थापित कराये जायेंगे।

रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में वेंडिंग जोन को ओर भव्य बनाते हुये कई सुविधाये उपलब्ध कराई जायेगी। जहाँ विक्रेताओं को कम लागत पर प्लग-एंड-प्ले सुविधाएं उपलब्ध कराकर नए रोजगार के अवसर सृजित करेंगे। साथ ही रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए योजनाबद्ध स्मार्ट पार्किंग सुविधाएं एवं ई-रिक्शा के लिए समर्पित स्टैंड स्थापित कराये जायेंगे।

धार्मिक स्थल संरक्षण मिशन शुरू कर रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र के अटरिया मंदिर सहित सभी मंदिरों का रख रखाव एवं विकास किया जायेगा। हर घर स्वच्छ मिशन के तहत स्रोत पर 100» कचरे का पृथक्करण एवं हर घर से कचरा उठान सुनिश्चित किया जायेगा। उन्नत जल शोधन प्रौद्योगिकी और वर्षा जल संचयन प्रणाली को अपनाते हुए रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में 24 घंटे स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे तथा पुराने जलाशयों का पुनर्जीवन और नए तालाबों का निर्माण कर स्थायी जल प्रबंधन को सशक्त बनाया जायेगा। सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूरदराज के इलाकों में मोबाइल स्वास्थ्य वैन व हर वार्ड में नियमित स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था की जायेगाी।

आवारा मवेशियों के लिए समुदाय-आधारित गौशालाएँ और पशु चिकित्सालय स्थापित कराये जायेंगे। कल्याणी नदी पुनर्जीवन परियोजना शुरू कर नदी के आस पास चॉकिंग ट्रैक और रिक्रिएशन क्षेत्र का निर्माण करायेगी। स्मार्ट सार्वजनिक पुस्तकालय स्थापित किया जायेगा जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं एवं डिजिटल संसाधनों से युक्त होगा। इसके साथ ही नागरिक हितैषी कर प्रणाली स्थापित करने के लिए नगर निगम द्वारा लगाए गये सभी करों और शुल्कों की समीक्षा करने हेतु एक समिति बनाई जायेगी।

इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने भाजपा के कार्यकाल में रूद्रपुर के विकास कार्यों की तमाम उपलब्धियाें भी गिनाई। साथ ही प्रदेश सरकार की बड़ी उपलब्धियों को भी सामने रखा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की तमाम उपलब्धियां इस बार निकाय चुनाव में जीत का रिकार्ड दर्ज करने जा रही है। उन्होनें कहा कि धामी सरकार सिर्फ वायदा नहीं करती बल्कि योजनाओं को धरातल पर भी उतारती है। जिस तरह से धामी जी संकल्पों को पूरा करते आये हैं उसी तरह रूद्रपुर के लिए हमने जो संकल्प लिये हैं इन्हें भी धरातल पर उतारा जायेगा। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर के विकास का यह रोड मैप शहर को विकास की नई उंचाईयों पर ले जाने का काम करेगा।

इस दौरान प्रत्याशी विकास शर्मा, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा,जिला चुनाव प्रभारी दीपक मेहरा, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह,आपदा प्रबंधन दर्ज राज्य मंत्री श्री विनय रोहिल्ला, दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता, जिला महामंत्री अमित नारंग,उत्तरी मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता,दक्षिणी मंडल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली,सुरेश कोली, उपेंद्र चौधरी, सुरेश परिहार,गजेंद्र प्रजापति, के के दास, किरण वर्क, धीरेन्द्र मिश्रा, राम प्रकाश गुप्ता, राकेश सिंह,मयंक कक्कड़, अनिल चौहान, यशपाल घई, रश्मि रस्तोगी, स्वाति शर्मा,ममता जीना, मधु राय, माही सकलानी

एवं समस्त भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button