सीएम धामी ने रूद्रपुर में निकाला ऐतिहासिक रोड शो, उमड़ा जनसैलाब,रोड शो से भाजपामय हुआ रूद्रपुर का माहौल, भ्रम फैलाने की राजनीति कांग्रेस को फिर पड़ेगी भारीः धामी
CM Dhami took out a historic road show in Rudrapur, a huge crowd gathered, the atmosphere of Rudrapur became BJP-oriented due to the road show, the politics of spreading confusion will cost Congress heavily again: Dhami

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
रूद्रपुर। मुख्यमंत्राी पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन मे ऐतिहासिक रोड शो निकाला। रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। करीब दो घंटे चले रोड शो से सीएम धामी ने कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। रोड शो के दौरान पूरा शहर भाजपा मय नजर आया। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने रूद्रपुरवासियांे से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान का आहवान किया। सीएम धामी का रोड शो गल्ला मण्डी स्थित खाटू श्याम मंदिर से शुरू हुआ। रोड शो के लिए कार्यकर्ता दोपहर से ही बड़ी संख्या में यहां जुटने शुरू हो गये थे। दोपहर बाद मुख्यमंत्री के पहुंचने तक हजारांे की भीड़ रोड शो के लिए जुट गयी। यहां पर सीएम धामी का छोलिया नृत्य, भांगड़ा, और बंगाली समाज के परंपरागत गीत संगीत के साथ जोरदार स्वागत किया गया। रोड शो गल्ला मण्डी से शुरू होकर मुख्य बाजार, बाटा चौक, अग्रसेन चौक, डीडी चौक, झील, शिवनगर होता हुआ ट्रांजिट कैम्प फुटबाल मैदान पहुंचा। इस दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ सीएम धामी का स्वागत किया गया। शहर के सभी वार्डों से भाजपा प्रत्याशियों ने जगह जगह सीएम धामी का पुष्प वर्षाे से स्वागत किया गया। इस दौरान सम्मान स्वरूप सीएम धामी को गदा भी भेंट की गयी। सीएम धामी के साथ वाहन पर सांसद अजय भट्ट, मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा, विधायक शिव अरोरा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता और विनय रुहेला भी सवार थे। सीएम धामी ने भी लोगों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिवादन स्वीकार किया और हाथ जोड़कर सभी से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की।
रोड शो के दौरान सीएम धामी ने कहा कि पूरे प्रदेश मंे भाजपा की लहर है। कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिल रहा है, यह इस बात का संकेत है कि एक बार फिर निकाय चुनाव में कमल खिलने जा रहा है। उन्होनंे कहा कि आगामी 25 नवंबर को भाजपा की जीत के साथ नया सवेरा होगा। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर में भाजपा का मेयर बनने से विकास की रफ्तार और तेज होगी। रूद्रपुर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। सीएम धामी ने कहा कि भाजपा हमेशा विकास की पक्षधर रही है। जिस तरह से प्रधानमंत्री का लगाव उत्तराखण्ड से है उसी तरह मेरा भी गृह जनपद होने के कारण जिला मुख्यालय रूद्रपुर से विशेष लगाव है। इस बार रूद्रपुर की जनता को हमने विकास शर्मा के रूप में युवा कर्मठ संघर्षशील प्रत्याशी दिया है। विकास शर्मा जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरेंगे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा चुनाव में भ्रम फैलाने का काम करती है। कांग्रेस की भ्रम की राजनीति को जनता अच्छी तरह जानती है। उन्होंने कहा कि नजूल जो कि यहां का चालीस साल पुराना मुद्दा था इसका समाधान हमारी सरकार ने ही निकाला है। आज इस मुद्दे पर भी कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है।
सीएम धामी ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि बार पूरे प्रदेश की जनता डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी। सीएम धामी ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान हेतु हमारी सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चलते हुए भारत को समृद्धि की उंचाईयों तक पहुंचाया है। उत्तराखण्ड सरकार भी प्रदेश को विकास की नई उंचाईयों तक ले जाने के लिए प्रयास कर रही है। सरकार योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए काम कर रही है। हर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जा रही है। विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को देने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार की योजनाओं से आज प्रदेश में लोगों का जीवन स्तर सुधरा है। रोजगार के नये अवसर लगातार सृजित किये जा रहे हैं। युवाओं को रोजगार देने में हम अग्रणी राज्य के रूप में उभरे हैं। हमारी सरकार ने राज्य में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं, जिन्हें पूर्व की सरकारों ने ठण्डे बस्ते में डाल रखा था। इसी माह हम समान नागरिक संहिता को लागू करने जा रहे हैं। हमारी प्राथमिकता केवल घोषणाएं करना नहीं बल्कि घोषणाओं को धरातल पर उतारना है। इसके लिए केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार के बाद नगर निगमों और निकायों में भी भाजपा की सरकार बनना जरूरी है। इस बार के चुनाव में एक ओर भाजपा की सरकार है जो संकल्प को पूरा करती है और अपना रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने रखती है, दूसरी ओर कांग्रेस है जो हमेशा कागजों पर योजनाएं बनाकर जनता की गाढ़ी कमाई से अपनी तिजोरियां भरने का काम करती आयी है। सीएम धामी ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाओ मैं वादा करता हूं कि विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा।
रोड शो भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पुष्कर सिंह काला, तरूण दत्ता, भारत भूषण चुघ, अमित नारंग क के दास, हिमांशु शुक्ला, गजेन्द्र प्रजापति, सुनील ठुकराल, धर्म सिंह कोली, अनिल चौहान, ध्ीरेन्द्र मिश्रा, उपेन्द्र चौध्री, प्रीत ग्रोवर, सुरेश कोली, पूर्व मेयर रामपाल सिह, प्रमोद शर्मा सहित हजारों भाजपाई शामिल थे।

Subscribe to my channel


