ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
मनसा चौक भिवाड़ी में कूड़े के लगे ढेर सफाई के नाम पर हो रही खाना पूर्ति

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी के मनसा चौक, यूआईटी सेक्टर 1 में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे होने से आमजन का जीवन दूभर हो गया है। निवासियों का कहना है कि बार-बार अधिकारियों को फोन करने पर भी फोन उठाते नहीं है और यदि उठा भी लिया है तो आधे 1 घंटे में आने की कहकर बहाना लगा देते हैं। पिछले दो दिनों से नगर परिषद की कूड़ा वाहन भी नहीं आने से नागरिकों में रोष व्याप्त है। स्थानीय नागरिको ने नगर परिषद प्रशासन से जल्द से जल्द सफाई करने की मांग की है ताकि लोग बीमारियों से बच सके।