ब्रेकिंग न्यूज़

सीएम के मार्गदर्शन में रूद्रपुर बनेगा स्मार्ट सिटी,भाजपा मेयर प्रत्याशी ने फाजलपुर महरोला में जुटाया भारी समर्थन

Rudrapur will become a smart city under the guidance of CM, BJP mayor candidate gathered huge support in Fazalpur Mehrola

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल

रूद्रपुर । भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने नगर निगम के वार्ड नंबर 25 फाजलपुर महरौला में पार्षद प्रत्याशी श्रीमती प्रियंका गुप्ता एवं संतोष गुप्ता सहित भाजपा के तमाम नेताओं के साथ घर घर जाकर मतदाताओं का समर्थन जुटाया। इस दौरान जगह जगह विकास शर्मा का लोगों ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें जीत का आश्वासन दिया।

जनसंपर्क के दौरान विकास शर्मा ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के विकास कार्य किसी से छिपे नहीं हैं। दोनों सरकारें आम जनता के हित में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ हर व्यक्ति तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को लेकर चलती है। भाजपा के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है। धामी सरकार ने एक के बाद एक बड़े फैसले लेकर उत्तराखण्ड को नई पहचान दिलाने का काम किया है, आने वाले दिनों में सीएम धामी के मार्गदर्शन में रूद्रपुर में भी विकास के नये आयाम स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है ऐसे में नगर निगम में भी मेयर और पार्षद भाजपा के होंगे तो विकास की रफ्रतार तेज होगी।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है। चुनाव में मुकाबले से बाहर हो चुकी कांग्रेस अभी अपनी अंदरूनी लड़ाई लड़ रही है, चुनाव से पहले ही कांग्रेस टूटती हुयी नजर आ रही है। जिसके चलते कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं आने वाले दिनों में कांग्रेस के कई बड़े नेता भाजपा का दामन थामेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम में की कमान भाजपा के हाथों में ही सुरक्षित है।

इस दौरान भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर,धीरेंद्र मिश्रा,हरजीत राठी ,अनुज पाठक,देव शर्मा,हरेंद्र शर्मा,कृष्ण शर्मा,अमनदीप सिंह विर्क, विजय तोमर,गगन मुंजाल,आशु, केके त्रिपाठी, नरेश कोली, भीमसेन गुप्ता, गजेंद्र प्रजापति,त्रिलोक चंद, संतोष गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, लाल बच्चन गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, सेक्टर प्रभारी बिट्टू चौहान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button