देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
बालोतरा जिले को यथावत रखने पर कार्यकर्ताओं ने जताया आभार

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बालोतरा जिले को यथावत रखने को लेकर खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित जिले के जन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
जिला मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र दवे ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व की सरकार में बनाए 19 जिलो को लेकर समीक्षा समिति का गठन किया था जिसमें बालोतरा जिले को यथावत रखा गया है जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कर बधाई दी व प्रदेश सरकार सहित बालोतरा जिले के जन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु ने कहा कि बालोतरा जिला जिले के बनाए सभी मापदंडो पर खरा उतरा है इसको लेकर गुड़ामालानी से राज्य मंत्री के के विश्नोई, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल व पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने मजबूत पैरवी की है जिसकी वजह बालोतरा जिले को यथावत रखा गया है इसके लिए जिले के प्रत्येक निवासी को खुशी हुई है भाजपा सरकार के इस निर्णय से बालोतरा जिले में अब विकास कार्यों का नवाचार होगा।
जिला महामंत्री अमराराम सुंदेशा ने कहा कि बालोतरा को जिला बनाने को लेकर सबसे पहले पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने अपने कार्यकाल में मजबूती से इस मांग को रखा था जिसको अब मुहर लगी है इसके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी द्वारा भी पिछली सरकार को बार बार जिला बनाने को लेकर अवगत करवाया गया था व इस बार जिले में तीनो विधानसभा से चुने गए जन प्रतिनिधियों राज्य मंत्री केके विश्नोई, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल व पचपदरा विधायक अरुण चौधरी की मजबूत पैरवी से जिले को यथावत रखा गया। आज बालोतरा जिले के प्रत्येक निवासी को खुशी है कि अब बालोतरा जिले पर पक्की मुहर लगी है जिसमें कोई संदेह नहीं है।बालोतरा शहर का जिला मुख्यालय पचपदरा विधायक अरुण चौधरी का ग्रह नगर है इसलिए सबसे बड़ी चुनौती पचपदरा विधायक के लिए थी लेकिन समीक्षा समिति के सामने पचपदरा विधायक ने बालोतरा को लेकर सभी मापदंड दर्शाये जिससे बालोतरा जिले को यथावत रखा गया इसमें पचपदरा विधायक अरुण चौधरी का अमूल्य योगदान है।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य उमाराम पटेल,जिला उपाध्यक्ष बजरंग चौधरी,हितेश पटेल,जिला मंत्री खेताराम प्रजापत,शंकर भाटी,अशोक व्यास,गौतम माली, रवि सोनी,कृष्ण बोराणा,कमलेश चौधरी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


