
बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी की रिपोर्ट
कोलकाता से नरेंद्र सिंह गोरवा इंडिया न्यूज़ 24 आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 126 वां जन्मदिन है आज मैं उस दुकान पर लेकर जा रहा हूं जहां पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस खुद पकौड़ी खाने आया करते थे स्वतंत्रता संग्रामी ब्रिटिश पीरियड में एक दूसरे से वार्तालाप करते थे तो यह लक्ष्मी नारायण साहू की जो दुकान है यह दुकान उनका मेन सेंटर था यहीं से सारी सूचनाएं आदान प्रदान होती थी आदान-प्रदान होते थे आज भी उनकी तीसरी पीढ़ी केस्टो कुमार गुप्ता 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस पर अपनी पकौड़ी की दुकान पर सुबह 8:00 बजे से शाम को 3:00 बजे तक फ्री ऑफ कॉस्ट पकौड़ी वितरित करवाते हैं पकौड़ी कई तरह की होती है बड़ों को चार पकौड़ी और छोटू को दो पकौड़ी वितरित की जाती है यह परंपरा अभी तक चल रही है आज भी करीब 7000 लोगों ने सुबह से ही गरमा गरम पकौड़ी यों का आनंद लिया केशव कुमार जी से आज वार्ता हुई ब्यूरो चीफ न्यूज़ चैनल नरेंद्र सिंह गोरवा