
संवाददाता दिनेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
फागी:
। फागी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेहंदवास में सर्दी व पाले से फसलों में नुकसान को लेकर कृषि विभाग के अधिकारी कृषि पर्यवेक्षक राम प्रसाद बेरवा, पटवारी मनीष धत्तरवाल, सत्यनारायण यादव, जीएसएस अध्यक्ष राम रतन सिंह गुर्जर,ग्राम पंचायत सरपंच हरभगस चौधरी,व किसान बीरमा राम गुर्जर,छितर मल गुर्जर, हनुमान टांडी, बलराम यादव, शोजी राम बेरवा, रतन बेरवा,सागरमल बेरवा, ने खड़े रहकर अपने खेतों मैं फसल खराबी की गिरदावरी करवाई!कृषि पर्यवेक्षक राम प्रसाद बेरवा ने बताया कि किसानों के खेतों में सर्दी व पाले से करीबन 60% का फसलों में नुकसान हुआ है! जल्दी से जल्दी गिरदावरी मौका रिपोर्ट तहसीलदार को प्रेषित करेंगे ताकि किसानों को फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा मिल सके!