देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा महावीर इंटरनेशनल अपेक्स से सम्मानित MIF सदस्यों का केंद्र द्वारा सम्मान किया गया

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा

 

महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा महावीर इंटरनेशनल अपेक्स से सम्मानित MIF सदस्यों का केंद्र द्वारा सम्मान किया गया । महावीर सेवा भवन में आयोजित कार्यक्रम में बालोतरा केंद्र चेयरमैन धर्मेश चोपड़ा ने बालोतरा से महावीर इंटरनेशनल अपेक्स में विशेष सेवा, आर्थिक योगदान देने वाले अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए ओमप्रकाश बांठिया ,रीजन सचिव महेंद्र चोपड़ा, जॉन चेयरमैन पवन नाहटा,पूर्व जॉन चेयरमैन पारसमल भंडारी, पूर्व जॉन सचिव हाजी मोहम्मद युसुफ भांतगर, उपनिदेशक पर्यावरण जवाहरलाल हुंडिया को MIF ( महावीर इंटरनेशनल फैलो) सदस्य प्रमाण पत्र से सम्मानित करते हुए बालोतरा केंद्र की ओर से बधाई एवं मंगल कामनाएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने महावीर इंटरनेशनल अपेक्स की ओर से भी सभी को बधाई देते हुए महावीर इंटरनेशनल के माध्यम से अंतर राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न बड़े कार्यक्रम, विशेष सेवा आयोजनों में एवं संस्था के स्थाई प्रकल्पों में योगदान के लिए MIF सदस्यों की महता पर प्रकाश डाला तथा 4 एवम 5 जनवरी को हैदराबाद में हो रहे अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन तथा 28 दिसंबर को रीजन 6 ( बालोतरा, बाड़मेर, पाली, सुमेरपुर, जालौर,फालना जोन के केन्द्रों) की रीजन कॉन्फ्रेंस सुमेरपुर में भाग लेने के लिए सभी से अनुरोध किया। पूर्व जॉन चेयरमैन पारसमल भंडारी ने इस वर्ष महावीर सेवा सदन को पूर्ण रूप से कलर, मरम्मत आदि कार्य के लिए मोहम्मद युसुफ भांतगर सहित टीम द्वारा किए गए विशेष कार्यों की , एवं आर्थिक योगदान देने वालों के प्रति आभार ज्ञापित किया । उपाध्यक्ष अशोक चोपड़ा ने महावीर सेवा सदन के संदर्भ में जानकारी प्रदान की एवं स्थाई रूप कार्यों के लिए विशेष आर्थिक योगदान का अनुरोध किया। इस अवसर पर उपनिदेशक धर्मेंद्र दवे, सचिव दलपत जैन, भंवर लाल भंडारी संगठन मंत्री हीरालाल प्रजापति, गौतम दांती , भूपेंद्र मंडोत, संदीप डागा सहित सदस्यों ने MIF सदस्यों का माल्यार्पण कर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button