LIVE TVदेशराज्यस्वास्थ्य

डॉ जय कृष्ण आभीर जिला उपायुक्त महेंद्रगढ़ व रेड क्रॉस के मार्गदर्शन में आज28वा रक्तदान शिविर

महेंद्रगढ़ से सतीश कुमार की रिपोर्ट 

दिनांक 22-01-2023 को डॉ जय कृष्ण आभीर जिला उपायुक्त महेंद्रगढ़ व रेड क्रॉस के मार्गदर्शन में आज28वा रक्तदान शिविर श्री गुरु गोरखनाथ युवा शक्ति,युवा साथी ग्रुप हरियाणा द्वारा गौरखनाथ वाटिका पूरानी मंडी नारनौल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान कैम्प में 51यूनिट रक्तदान हुआ।कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कमलेश सैनी चेयरपर्सन नगर परिषद नारनौल राष्ट्रीय महासचिव जननायक जनता पार्टी,अध्यक्षता श्री गोपाल सरण गर्ग राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, वशिष्ठ अतिथि श्री विनोद सैनी प्रमुख समाजसेवी,श्री संदीप यादव ठेकेदार,श्रीकर्मवीर राव डायरेक्टर श्री कृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़,श्री काशीराम भगत पार्षद वार्ड नं 26रहे।सभी अतिथियों ने रक्तदान शिविर का रिबन काटकर शुभारंभ किया साथ ही सभी रक्तदाता को बेज लगा कर कार्यक्रम की शुरूआत की।साथ ही श्री गोरखनाथ वाटिका में सभी अतिथियों द्वारा अशोका का पेड़ भी लगाया गया।

 

श्रीमति कमलेश सैनी चेयरपर्सन नगर परिषद नारनौल ने युवाओं से अपील की खून का खजाना हर तीन महीने में खाली करते रहना चाहिए साथ ही सभी रक्तदातो को बधाई दी।इस महामारी में ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो रही हैं।साथ ही बताया इतनी तेज शर्दी होते हुए रक्तदाताओ को रक्तदान करने का जुनून बरकरार रहा।इस समय में आकड़े का पौधा सुख जाता है ओर रक्तदान के लिए युवा साथी इस समय अपना बहुत ज्यादा योगदान दे रहे हैं।जो पहचाने दर्द दूसरों का वही तो सच्चा इंसान हैं कोई छोटा मोटा काम नहीं ये दान तो बहुत महान है करके यह दान इंसानियत का ऊँचा नाम करो खून का रिश्ता जुड़ जायेगा एक बार तो रक्तदान करो।साथ ही युवाओं को अपने जन्मदिन पर पौधे लगाने व पानी बचाने के लिए तलयिया का आह्वान किया।

 

श्री गोपाल शरण गर्ग ने युवाओं से अपिल की हमे जन्मदिन,वषगठ व अन्य खुशी के मौके पर रक्तदान जरूर करना चाहिए।किसी की जिंदगी बचाने के लिए आपको मेडिकल डिग्री की जरूरत नही है आपके पास सिर्फ मानवता की डिग्री होनी चाहिए ताकि रक्तदान कर किसी की ज़िंदगी बचाने का काम कर सके।

 

श्री विनोद सैनी प्रमुख समाजसेवी,श्री संदीप ठेकेदार ने बताया कि टीम द्वारा ब्लड डोनेशन,गरीब लड़की की शादी में मदद करना,गौ सेवा,त्योहार पर महिलाओं के लिए निशुल्क टैक्सी सेवा,सर्दी में झुग्गी झोपड़ी में कंबल वितरण,डेंगू बीमारी में लोगों को प्लेटलेट्स उपलब्ध करवाना,पौधे लगाना व अन्य टीम द्वारा समय समय पर सामाजिक कार्य करते रहते हैं।पूरी टीम ऐसे नेक काम के लिए बधाई के पात्र है।

 

श्री कर्मवीर राव,श्री काशीराम भगत ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं,आप सभी के द्वारा दान किया गया रक्त किसी की जरूरत पड़ने पर किसी अनजान की जान बचा सकता है।जिस प्रकार बूंद बूंद से सागर भरता है उसी प्रकार रक्त की एक एक बूंद कीमती होती है और युवाओं को इसे व्यथ ना गांवकर इस तरह से रक्तदान कर लोगों की भलाई में लगाना चाहिए।

 

रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी व स्वस्थ विभाग का विशेष सहयोग रहा।

 

इस मौके पर टिंकू प्रधान,विक्रम सैनी, कृष्ण,ओमप्रकाश,जयदीप, हुकुमचंद मास्टर,विशाल,रविन्द्र, राकेश, हेमंत, सोनू बिसनालिया,लोकेश, राहुल,हरिराम, चेतन, मोहित शर्मा, रवि भारती,अरुण,संदीप व अन्य मौजूद रहे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button