
हरदोई से जिला ब्यूरो चीफ श्यामू राजपूत की खास रिपोर्ट
पाली, हरदोई। पाली कस्बे के मोहल्ला आबिद नगर में शुक्रवार रात्रि को अज्ञात कारणों से लगी आग से 9 झोपड़ी जलकर राख हो गईं, जबकि आग से 8 बकरियों की भी जलकर मौत हो गई, चार बकरियां बुरी तरह झुलस गई हैं। अग्नि पीड़ितों ने बताया कि झोपड़ियों में रखी उनकी गृहस्थी का लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। सूचना पाकर मौके पर पाली थाना पुलिस सहित नायब तहसीलदार और लेखपाल भी पहुंचे। जिन्होंने आग से हुई क्षति का आकलन किया है और पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
बताते चलें कि पाली कस्बे के मोहल्ला आबिद नगर में पेट्रोल पंप के पीछे कुछ बंजारे लोग झोपड़ी डालकर रहते हैं। जिनकी झोपड़ियों में शुक्रवार देर रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से जुबेर, अली हसन, भूरा, जावेद, मसीना, अफसर अली, सलीम, नवी शेर, अख्तर की झोपड़ी जलकर राख हो गई, और इन लोगों की आठ बकरियां भी आग से जल गईं, जबकि 4 बकरियां बुरी तरह झुलस गई हैं। पीड़ितों के अनुसार आग से लाखों का नुकसान हुआ है। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। अग्नि पीड़ितों ने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।